News & Updates 

+91 83491-59668

Type Here to Get Search Results !

आसान वास्तु उपायों से आपके घर में बरसेगा पैसा, जानें अभी

 आसान वास्तु उपायों से आपके घर में बरसेगा पैसा, जानें अभी


माँ लक्ष्मी की तस्वीर
सबसे पहले बात धन की देवी माँ लक्ष्मी की। अगर आपके घर में या दुकान में माँ लक्ष्मी की तस्वीर लगी है तो इस बात का ध्यान दें कि उस तस्वीर में माता लक्ष्मी बैठी हुई मुद्रा में हों और उनके साथ मौजूद दोनों हाथियों के सूड़ हवा में ऊपर की दिशा में उठे हुए हों। अगर ऐसा नहीं है तो आप उस तस्वीर को बदल दें।


प्लास्टिक के पेड़-पौधे
घर में यदि कहीं आपने प्लास्टिक के फूल या पेड़-पौधे सजावट के तौर पर रखे हैं तो उसे हटा दें। वास्तु शास्त्र के मुताबिक नकली प्लास्टिक के फूल घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा करते हैं जिसकी वजह से निर्धनता आती है।


तिजोरी का कमरा
घर में जिस कमरे में तिजोरी हो उस कमरे को क्रीम रंग से पेंट करवाएं। इससे धन में वृद्धि होती है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक कमरे में तिजोरी हमेशा दक्षिण की दिशा में होना चाहिए। इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।

घर का मुख्य दरवाजा
घर का मुख्य दरवाजा हमेशा सही स्थिति में रहना चाहिए यानी कि घर का मुख्य दरवाजा खराब न हो। ऐसा न हो कि उसे बंद करने पर भी वह आधा खुला ही रह जाये। कई जगहों पर लगातार पानी लगने से लकड़ी के दरवाजे टेढ़े-मेढ़े हो जाते हैं। ऐसे मुख्य द्वार के दरवाजों को जितनी जल्दी हो बदला जाना चाहिए। अन्यथा माता लक्ष्मी नाराज होती हैं।

पूजा स्थल
जातकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो भूल से भी पूजा स्थल पर घर की तिजोरी न बनाएँ या पूजा स्थल पर पैसे न जमा करें। इससे पूजा के दौरान भी आपका ध्यान पूजा से ज्यादा पैसों की तरफ भटकता है। देवता इससे नाराज होते हैं और अशुभ फल देते हैं।



जूठे बर्तन
घर की रसोई में रात में जूठे बर्तन न छोड़ें। इससे गृह में विराजमान लक्ष्मी रुष्ट होकर चली जाती हैं। ऐसे में व्यापार में घाटा और निर्धनता बढ़ती है।


शयन कक्ष में पानी
शयन कक्ष में कभी भी पानी जमा कर के नहीं रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र में इसे नकारात्मक ऊर्जा देने वाला माना गया है। 

कुबेर यंत्र
घर की उत्तर दिशा में रविवार के दिन कुबेर यंत्र की स्थापना करें। लाभ ही लाभ होगा और आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.