News & Updates 

+91 83491-59668

Type Here to Get Search Results !

कुंडली में मौजूद ये तीन ग्रह बदल सकते हैं आपके करियर की दिशा

 कुंडली में मौजूद ये तीन ग्रह बदल सकते हैं आपके करियर की दिशा


ग्रहों का व्यक्ति के जीवन के साथ-साथ उनके करियर और व्यापार में भी निश्चित प्रभाव पड़ता है। कुंडली के निश्चित भाव में मौजूद ग्रह जहाँ इंसान के करियर को बुलंदियों तक पहुँचाने की क्षमता रखते हैं तो वहीं, कई बार यही ग्रह व्यक्ति के करियर और व्यापार में उठा-पटक की वजह भी बन जाते हैं। आज अपने इस आर्टिकल के माध्यम से जानने की कोशिश करते हैं कि, कुंडली के प्रथम भाव में स्थित सूर्य, मंगल और बुध व्यक्ति के करियर पर क्या प्रभाव डालते हैं। साथ ही जानते हैं कुछ बेहद सरल उपाय जिनसे आप इन ग्रहों को मजबूत कर सकते हैं।

सूर्य-मंगल और बुध का करियर पर प्रभाव 

वैदिक ज्योतिष के अनुसार जातक के जीवन में सूर्य की विशेष महत्वता बताई गयी है। इनकी अमृतरूपी रश्मियों के द्वारा ही जीव की उत्पत्ति होती है। ज्योतिष में इन्हें आत्मा का कारक, शोध परक कार्य करने वाला, राजयोग प्रदान करने वाला, कुशल प्रशासक, यश तथा कीर्ति प्रदान करने वाले ग्रह के रूप में जाना जाता है। जन्म कुंडली में इनकी स्थिति जातक के जीवन की दशा-दिशा बदलने में पूर्णतः सहायक होती है। 

व्यक्ति के जीवन की सफलता और असफलता का ग्राफ काफी कुछ सूर्य की स्थिति पर निर्भर करता है। किसी व्यक्ति का नौकरी और करियर या बिज़नेस में तरक्की पाने के लिए तो सूर्य का शुभ होना अत्यंत जरूरी है। इसके बिना किसी भी व्यक्ति को सफलता मिल ही नहीं पाती है। सूर्य जगत पिता हैं। सूर्य की शक्ति से समस्त ग्रह चलायमान है, इसलिए जन्म कुंडली विश्लेषण के समय सूर्य किस भाव में हैं इसका गहनता से विवेचन करना चाहिए। 

तो चलिए आज जानते हैं आत्म शक्ति कारक ग्रह सूर्य के साथ बुध व मंगल ग्रह के युति व दृष्टि पात से व्यक्ति अपना करियर किस मार्ग की ओर चमकता है।  

सूर्य मंगल व बुध के प्रथम भाव स्थित व करियर

किसी भी जातक की जन्म कुंडली में सूर्य प्रथम भाव में मंगल और बुध ग्रह के साथ युक्त तो ऐसे जातकों के चेहरे पर एक विशेष तरह की आभा रहती है। ऐसे जातक बलवान व समाज में अलग सी पहचान बनाते हैं। ऐसे जातक को सरकारी सर्विस मिलने की सर्वाधिक संभावना रहती है व उच्च पदों पर विराजमान होकर अपने क्षेत्र  से जुड़े हुये कार्य का नेतृत्व पूर्ण रूप से करने में सफल रहते हैं। किसी भी नौकरी या पेशे में सफलता हासिल करने के लिए यहाँ ये बात बेहद ज़रूरी होती है कि, आपको इस बात की स्पष्ट जानकारी हो की आपके लिए कौन सा करियर विकल्प शुभ साबित होगा। खास कर ऐसे जातक सेना से जुड़े अधिकारी पद पर विराजित और यहाँ तक की अपने राष्ट्र के सबसे बड़े पद को भी प्राप्त करते हैं। ऐसे जातकों में ग़जब की पूर्वाभास शक्ति रहती है। व्यापार की दृष्टि से देखा जाये तो ऐसे जातक एक बड़े व्यापारी के रूप में उभरते हैं व देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी आपने नाम रोशन करते हैं। 

मानसागरी ग्रन्थ के अनुसार कहा गया है कि, क्रूर ग्रहों (सूर्य -मंगल) की युति होने पर ऐसे लोग थोड़ा जिद्दी स्वभाव के हो जाते हैं और अपने जिद के कारण अपनी हर इच्छित वस्तु को प्राप्त करते हैं।

कर्म क्षेत्र में स्थित यह तीन ग्रह बताते हैं आपका करियर 

जिन जातकों की जन्म कुंडली के कर्म भाव में सूर्य, मंगल व बुध ग्रह स्थित हो तो ऐसे जातक तीक्ष्ण बुद्धि वाले, कार्य और व्यापार में पूर्ण सफल रहने वाले,धर्म शास्त्रों में पारंगत ,स्वअर्जित धन का सदुपयोग करने वाले, प्रखर वक्ता तथा कठिन साधनाओं की ओर अग्रसर रहने वाले होते हैं। ऐसे व्यक्ति राजसत्ता का पूर्ण सुख भोगते हैं। विदेशी कंपनियों में भी ऐसे लोग उच्च पदों पर आसीन होते देखे गए हैं। 

इसके अलावा ऐसे व्यक्ति धर्म-कर्म के मामलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और दान पुण्य करने में सदा अग्रणीय रहते हैं। इनके जीवन में माता-पिता से दूर रहने अथवा विदेश प्रवास का योग निरंतर बना रहता है। ऐसे लोगों को विदेशी नागरिकता बड़ी सहजता से मिल जाती है व अनेकों प्रकार के कार्य-व्यापार करके समाज में मान प्रतिष्ठा प्राप्त करते हैं। जन्म के समय से पिता ही के जीवन में सफलता व ऐसे जातक अच्छे राजनीतिज्ञ तथा समाजसेवियों के रूप में भी अच्छी प्रतिष्ठा प्राप्त करते हैं।

सूर्य को मजबूत करने के उपाय

  • भगवान विष्णु की पूजा करें।
  • सूर्य देव की पूजा करें।
  • आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप करें।
  •  सूर्य ग्रह को मज़बूत करने के लिए रविवार का व्रत करें।
  • गुड़, गेंहू, तांबा का दान करें।
  • सूर्य देव की प्रसन्नता हासिल करने के लिए रूबी माणिक्य रत्न धारण करें।

मंगल को मज़बूत करने के उपाय 

  • हनुमान जी की पूजा करें।
  • भगवान कर्तिकेय की पूजा करें।
  • सुन्दरकाण्ड का पाठ करें।
  • मंगलवार का व्रत करें। इससे मंगल ग्रह को मजबूत करने में मदद मिलती है।
  • लाल मसूर, गेंहू,तांबे के बर्तन का दान करें।
  • मंगल ग्रह की प्रसन्नता हासिल करने के लिए मूँगा रत्न धारण करें। 

बुध को मज़बूत करने के उपाय 

  • भगवान विष्णु की पूजा करें।
  • बुध देव की पूजा करें।
  • विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत का जाप करें।
  • बुध ग्रह को मज़बूत करने के लिए मुमकिन हो तो बुधवार का व्रत करें।
  • हरी घास, साबुत मूंग, हाथी के दाँत से बनी वस्तुओं का दान करें।
  • बुध ग्रह की प्रसन्नता के लिए पन्ना रत्न धारण करें। 

आशा करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा।
OmAsttro के साथ बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.